लखनऊ बास्केटबॉल टीम का चयन 11 दिसम्बर को


लखनऊ। आगामी राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए लखनऊ की पुरूष व महिला बास्केटबॉल टीम का चयन 11 दिसम्बर को आरडीएसओ बास्केटबॉल ग्राउंड पर दोपहर 2:30 बजे से होगा। चयन में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी उक्त तारीख को ट्रायल में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए नियाज अहमद (8840133726) और विक्रम परमार (7379000092) से संपर्क कर सकते है।

Comments